Posted in

Alfaaz Shayari In Hindi

Alfaaz Shayari

Alfaaz Shayari in Hindi (अल्फ़ाज़ शायरी हिंदी में); अल्फाज़ शायरी प्यार, दर्द, खुशी और ज़िंदगी जैसे इमोशंस को खूबसूरत लाइनों के ज़रिए बताने का एक तरीका है जो दिल को छू जाती हैं।आज, हमने आपको अल्फ़ाज़ शायरी की दुनिया में ले जाने की एक छोटी सी कोशिश की है, जिसमें हमने अब तक की मशहूर हिंदी अल्फ़ाज़ शायरी का सबसे अच्छा कलेक्शन बनाया है। यहाँ, आपको हर तरह की अल्फ़ाज़ शायरी मिलेंगी, जैसे दो लाइन की अल्फ़ाज़ शायरी, दुख भरी अल्फ़ाज़ शायरी, प्यार और ज़िंदगी पर अल्फ़ाज़ शायरी हिंदी में। इन दिल को छू लेने वाली शायरी को पढ़ें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे Facebook, WhatsApp और Instagram पर शेयर करें।

यहाँ पर आपको देखने को मिलेंगी एक से बढ़कर एक बेहतरीन अल्फ़ाज़ शायरी, खामोश अल्फ़ाज़ शायरी, जिंदगी अल्फ़ाज़ शायरी, अधूरे अल्फ़ाज़ शायरी और दिल के अल्फ़ाज़ शायरी हिंदी में। इन सभी अल्फ़ाज़ शायरी इमेज को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

Alfaaz Shayari

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,आज तुम याद बे-हिसाब आए…💔

अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए,अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए…✍️

अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को, मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं…

एक दिन हम भी मर जाएंगे,सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे…🥺

हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत, अपनी हद में ले आती है…😐

हम तो कुछ देर हँस भी लेते हैं,दिल हमेशा उदास रहता है…😊🥺

तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही,तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ…😔

मैंने तो अपनी अना को वार फेंका तुझ पर,“तुमसे तो एरे गैरे न वारेंगे मुझ पर”!✍️💔🥀

सुनो, हर रोज़ रुला देते हो.. किसी के दर्द से दर्द नहीं होता तुम्हें.?

🥺🥀💔

मतलब की कश्ती पर सवार लोग…बहुत जल्द मख़लिस लोगों से बिछड़ जाते हैं.?🥺🥀💔

जब हम यक़ीन कर लेते हैं… तो लोग बदल जाते हैं…🥺🥀💔

वजह उदासी न पूछ यार, तू मुझे सीने से लगा, मेरे बाल सहला और बस मुझे रोने दे…🥺🥀💔

बहुत ज़ोर से हंसा मैं बड़ी मुद्दतों के बाद आज फिर किसी ने कहा, “मेरा एतबार कीजिए!🥺🥀💔

क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ ?मौत दुबारा भी आती है क्या?🥺🥀💔

वह कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,वह क्या अफसोस करेगा मेरे न होने से…🥺🥀💔

हंस तो रहे हैं दुनिया के रूबरू लेकिन,एक उदासी है जो हलक तक भरी हुई है;!🥺🥀💔

मुझे तुम्हारी हर खामी पसंद है,सिवाय तुम्हारी गैर मौजूदगी के…🥺🥀💔

मोहब्बत “सब्र” के सिवा कुछ नहीं,मैंने हर इश्क को इंतज़ार करते देखा है…🥺🥀💔

क्यों ना आँखों को खोद कर देखें…कि इतने आँसू कहाँ से आते हैं..🥺🥀💔

मैंने एक राज़ बताया उसे सरगोशी में,मैंने एक रोज़ तेरे नाम पर मर जाना है।🥺🥀💔

देख नहीं सकते दो दिलों का मिलना, बैठे हुए दो परिंदों को भी उड़ा देते हैं लोग?🥺🥀💔

सुनो, हर रोज़ रुला देते हो.. किसी के दर्द से दर्द नहीं होता तुम्हें.?🥺🥀💔

मोहब्बत तुमसे करके,मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने…🥺🥀💔

पहले चुभा बहुत, अब आदत सी है… ये दर्द पहले था, अब इबादत सी है…🥺🥀💔

Thank you 😊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *