
Love Shayari (लव शायरी)
Love Shayari In Hindi – Love shayari एक ऐसी शायरी होती है जिसमें इंसान अपने प्यार, एहसास, भावनाएँ और दिल की बातों को खूबसूरत शब्दों में व्यक्त करता है।इसमें प्यार की मिठास, दर्द, रोमांस, यादें और चाहत — सब कुछ शामिल हो सकता है।
यहाँ पढ़िए दिल को छू जाने वाली लव शायरी हिंदी में और खो जाइये इस प्यार भरी दुनिया में। शेयर कीजिये इन लव शायरी को अपने Lover के साथ और किजीये अपने प्यार का इजहार। इन शायरियों को Facebook, WhatsApp & Instagram पर शेयर करके सभी को बनाइये अपना दीवाना।
Love Shayari

खूबसूरत तो नहीं हूं लेकिन,
“loyal” हूं आपके लिए❤️🥀😊

पसंद हो इसलिए नखरे झेलता हूं,
वरना आदत तो तुम्हारी मार खाने वाली है!❤️🥀😊

जब प्यार तुमसे किया है तो तुम्हारे,
साथ बेशर्म बनने मे कैसी शर्म…❤️🥀😊

अगर ऐसी लड़की मिल जाए तो,
कभी कोई लड़का बर्बाद नही होगा।।😊🥀❤️

कोई पूछे तो बता देना,
वो सिर्फ मुझपे मरता है!😊🥀❤️
रोमांटिक लव शायरी English मै

Tumhare bina zindagi,
adhuri si lagti hai…🥀❤️😊

Jo ehsaas tum deta ho,
wo kisi aur se kabhi nahi mila…🥀❤️😊

Meri dhadkan bhi,
tumhara naam leti hai….😘😊❤️

Tum ho to har lamha,
khoobsurat lagta hai…😊😘🥀

Bina Puche Gale Laga Saku,
Bas Itna Haq Chahiye…😘🥀❤️
Love shayari 😘

एक सुकून सा हैं तेरी बातों में,
जब भी बात होती हैं दिल खुश हो जाता हैं।🥀❤️😊

“प्रेम में घमंड कैसा,,
तुम कहो तो तुम्हारे पैर छू लूँ।”🥀❤️😊

सब हो जाता है,
पर समय लगता है🥀❤️😊

वादा है मेरा तेरे सिवा किसी को भी चाहूंगा,
तेरे पास रहूं या दूर बस तुझे ही चाहूंगा..!🫰🥀❤️

एक तो ढंग से बात बताती नहीं है,”
और दुबारा पूछो तो बोलती है ‘कुछ नहीं !!🫰😘😊

रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे,
तुमसे ही लड़ेंगे और तुम्हें ही मनाएंगे !!🫰💞😊

मेरी मोहब्बत का बस एक ही उसूल है,
कि तुम जैसे भी हो मुझे कबूल है।।🫰😘💞

सब को मेरे बाद रखिये,
आप मेरे है ये बात याद रखिये।🫰😘💞

इतना प्यार करेंगे तुम्हें,कि अगले जन्म में,
तुम हमें ही मांगोगे।😊🫰😘

एक दूसरे को समझना भी पड़ता है,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!💞😊🫰

लग गयी है इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होठो को चुमने को दिल चाहता है।💞🫰😊

कोई अजनबी खास हो रहा है,
लगता है मुझे भी प्यार हो रहा है💞😚🫰
कितनी खूबसूरत हो जाती ह,
दुनिया जब कोई अपना कहता है ,
कि तुम बहुत याद आ रहे हों।🫰💞😙
तुम्हारी मुस्कुराहट, मेरी कमजोरी भी है,
और मेरी ताकत भी ।🫰❤️😙
प्यार उस पल का नाम है,
जब तुम मेरे पास होती हो ।😊🫰💞
Like