
दर्द भरी शायरी हिंदी में

ना शौक दीदार का ना फ़िक्र जुदाई की बड़े खुश नसीब हैं वो लोग जो महोबत नहीं करते।🥺💔🥀

एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे, सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे, जितना जी चाहे सता लो मुझको, एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।🥀💔🥺

जाने वालों को क्या पता, यादों का बोझ कितना भारी होता है.!!🥀💔🥺

बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की, कोई किसी को टूट कर चाहता है, और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।🥺💔🥀

दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से, वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से।🥺💔🥀

पलकों में आंसू और, दिल में दर्द सोया है। हंसने वालों को क्या पता? रोने वाला किस कदर रोया है।🥺💔🥀

हर महफिल अब जुदाई लगती है,अब तुम्हारी यादें भी पराई लगती है।🥺💔🥀

जिस दिल पे चोट न आई कभी, वो दर्द किसी का क्या जाने, खुद शम्मा को मालूम नहीं, क्यूँ जल जाते हैं परवाने।🥺💔🥀

सौ दर्द छिपे हैं सीने में, मगर अलग ही मजा है हँस के जीने में।🥺💔🥀

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया, उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया, आज भी रोती हूं उसे दूर देख के, लेकिन दर्द देने वाले से यह कहा ना गया।🥺💔🥀

दिल परेशान रहता है उनके लिए हम कुछ नही हैं जिनके लिए।🥺💔🥀

इस पार हूं या उस पार हूं, संभला हुआ हूं या तार तार हूं, कुछ भी कहा नही जा सकता, किसी काम का हूं या बेकार हूं।🥺💔🥀

दर्द को मुस्कुराकर सहना क्या सीख लिया, सबने समझ लिया कि मुझे तकलीफ नही होती।💔🥀😘

अंदर के हादसों पे किसी की नजर नहीं, हम मर चुके हैं और हमें इस की खबर नही।💔🥀😘

कभी बेपनाह बरसी तो कभी गुम सी है, ये बारिश भी कुछ कुछ तुम सी है।💔🥀😘

बिना आवाज के रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है।💔🥀😘

एक आँसू भी गिरता है तो लोग हजार सवाल पूछते हैं
ऐ बचपन लौट आ मुझे खुल कर रोना है।💔🥀😘

ना जाने कैसे इम्तिहान ले रही है जिंदगी आजकल,
मुकद्दर, मोहब्बत और दोस्त तीनों नाराज रहते हैं।
💔🥀😘

शिकवा मेरी खामोशी में सन्नाटा भी है,
शोर भी है, तूने देखा ही नही,
आँखों में कुछ और भी है।💔🥀😘

मैं ढूंढता हूं खुद में खुद ही को,
शायद मैं वो नही जो हुआ करता था।💔🥀😘

कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे,
अचानक ही शुरू हुई,
और बिन बताए ही खत्म।💔🥀😘

सोचूं तो सारी उम्र मोहब्बत में कट गई,
देखूं तो एक शख्स भी मेरा ना हुआ।
💔🥀😘

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं, हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं, दिल के दर्द सुनाएं तो किसको, जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।💔🥀😘

काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
💔🥀😘

आँखें बहुत कुछ कहती हैं,
बस कोई समझता ही नही।💔💔😘

जो चोट जिंदगी देती है उस नासूर की दवा क्या है,
इतनी सजा दी मेरे मौला आखिर मेरी खता क्या है!
🥀💔😘

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
हिम्मत ही नही होती अपना दर्द बांटने की।
🥀💔😘

सोचा ही नहीं था, जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी ज़रूरी होगा, और आंसू भी छिपाने होंगे।
🥀💔😘

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी ज़ख्म का कोई
निशां नही और दर्द की कोई इंतहा नही।
🥀💔😘

खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी, प्यार की मोहताज है
मेरी जिंदगी, हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए वरना
दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।
🥀💔😘

करूं भी तो किससे? दर्द भी मेरा है,
और दर्द देने वाला भी मेरा है।
🥀💔😘
ज़ख्म आज भी ताजा है पर वो निशान चला गया,
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला
गया।🥀💔😘
Thank you so much 😊