Posted in

BUDDHA QUOTES

नमो बुद्धाय 🙏

भगवान बुद्ध का जीवन हमें सिखाता है कि मनुष्य का वास्तविक सुख बाहरी वस्तुओं में नहीं, बल्कि अपने भीतर की शांति में है। उन्होंने संसार को ‘चार आर्य सत्य’ और ‘आष्टांगिक मार्ग’ का अनमोल संदेश दिया। जो आज भी आत्मिक और सामाजिक जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं।

मित्रों आपको भगवान बुद्ध को सच्चे मन से जान सकते हो जब आप पढ़ोगे समझोगे तब ।

Instagram, Facebook और Whatsapp मे लगाने के लिए भगवान बुद्ध जी को खोजते रहते हैं, तो उन्हीं के लिए खास करके हमने ये भगवान बुद्ध जी के बाते लिखी है, जिसे सभी लोग आसानी से पढ़ सके और उसका उपयोग कर सकते हो। ओर आप स्टेटस लगा कर उस व्यक्ति को दिलासा दिला सकते हो कि आप कितना अच्छे सुविचार के हो ।

जिंदगी जीने के महत्वपूर्ण बाते।

आप जब अकेले हो तो अपने,

विचारों पर कंट्रोल करें।

🙏🩵🙏

आप वही काम करो जो,

आपको पसंद हो।

🙏🩵🙏

जब आपकी कोई तारीफ करें तो,

अपने घमंड पर ध्यान रखें।

🙏🩵🙏

जब आप दोस्तों के साथ हो तो,

अपनी जीभ पर कंट्रोल करें।

🙏🩵🙏

जब आपके बारे में कोई गलत बोले या ,

कहे तो अपने भावनाओं पर कंट्रोल रखें।

🙏🩵🙏

जब आप गुस्से में हो तो ,

अपने फैसलों पर कंट्रोल करें।

🙏🩵🙏

भगवान बुद्ध के कुछ अनमोल विचार

नमो बुद्धाय 🙏

मनुष्य कितना ही गोरा क्यों ना हो परंतु उसकी परछाई हमेशा काली होती है इसलिए यह अहंकार मत कीजिए कि सिर्फ में ही श्रेष्ठ हूं।🙏🩵🙏

कोई कितना भी खास क्यों न हो ,

आखिरी वक्त में बदल ही जाता हैं

🙏🩵🙏

कांटों को दोष देना ठीक नहीं है ,

पैर हमने रखा था, वो तो

अपनी जगह सही थे।

🙏🩵🙏

भविष्य की चिंता वर्तमान की ,

शांति छीन लेती है।

🙏🩵🙏

दुख ना होता तो इंसान अपने जीवन,

में कभी आगे ना बढ़ता..!!

🙏🩵🙏

क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से,

स्वार्थ को उदारता से और झूठे व्यक्ति,

को सच्चाई से जीता जा सकता है।

🙏🩵🙏

जो व्यक्ति थोड़े में ही खुश रहता है,

सबसे अधिक खुशी उसी के पास होती है,

इसलिए आपके पास जितना है ,

उसी में खुश रहिए।

🙏🩵🙏

अगर आप उन चीजों की कद्र नहीं करते।

जो आपके पास है तो फिर आपको,

खुशी कभी नहीं मिलेगी।

🙏🩵🙏

जो व्यक्ति सिर्फ बोलता रहता है।

वह ज्ञानी नहीं कहलाता बल्कि जो,

व्यक्ति शांतिपूर्ण, प्रेमपूर्ण और निर्भय है।

वास्तव में वही ज्ञानी है।

🙏🩵🙏

कांटों को दोष देना ठीक नहीं है,

पैर हमने रखा था, वो तो अपनी जगह सही थे।

🙏🩵🙏

मन को शांत करने वाले अनमोल सुविचार।

नमो बुद्धाय 🙏

दुख ना होता तो इंसान अपने,

जीवन में कभी आगे ना बढ़ता..!!

🙏🩵🙏

भविष्य की चिंता वर्तमान की,

शांति छीन लेती है।

🙏🩵🙏

कोई कितना भी खास क्यों न हो,

आखिरी वक्त में बदल ही जाता हैं।

🙏🩵🙏

स्वयं की पहचान स्वयं करो ”

दूसरों कि नज़र में तुम्हारा कोई मोल नहीं।

🙏🩵🙏

जो आपके बिना खुश है,

उसे खुशी-खुशी छोड़ दो।

🙏🩵🙏

दोबारा प्रयास करने से घबराए नहीं,

क्युकी. इस बार शुरुआत अनुभव से होगी।

🙏🩵🙏

वक़्त देने वाला तोहफ़ा देने,

वालें से बेहतर होता है।

🙏🩵🙏

जिसके पीछे जितना भागोगे अपनी,

एहमियत उतनी ही खो दोगे।

🙏🩵🙏

स्वीकारना, सीखना, सुधारना और,

उभरना यही जीवन है।

🙏🩵🙏

सुंदरता सिर्फ़ ध्यान खींचती है,

मगर इंसान का अच्छा चरित्र दिल जीत लेता है

🙏🩵🙏

जो जैसा प्रारंभ में होता है,

वो वैसा अंत तक नही रहता।

🙏🩵🙏

गोतम बुद्ध जी के महत्वपूर्ण बातें।

बुरा करने से मन को रोकना और,

अच्छा करने में मन को लगाना यही बुद्धत्व है।

🙏🩵🙏

परिस्थितियां चाहे कितनी भी विषम हो,

धैर्य बनाए रखना, तुम स्वयं में पूर्ण हो,

बस खुद पर विश्वास रखना।

🙏🩵🙏

धैर्य ना हो, तो जीवन व्यर्थ हो जाता है।

🙏🩵🙏

नमो बुद्धाय 🙏

आपके पास खोने के लिए कुछ भी नही है,

क्योंकि कुछ भी आपका है ही नही।

🙏🩵🙏

लोग सबकुछ बटोरने में लगे हैं,

खाली हाथ जाने के लिए।

🙏🩵🙏

ख़ुद के लिए खुश रहा करो परेशान,

तो जिंदगी भर होना हैं..!!

🙏🩵🙏

यदि आपका मन शांत है तो,

आपको कही भी एकांत का ही अनुभव होगा।

🙏🩵🙏

सत्य जानने का सफर एकांत से ही होता है,

लोगों के साथ तो सिर्फ सोर होता है।

🙏🩵🙏

हमे अपने भीतर झांक कर खुद को देखना चाहिए।

🙏🩵🙏

नमो बुद्धाय 🙏

Thank you ☺️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *